शराब के लिए रुपये न देने पर दलित युवक को पीटा, कान का पर्दा फटा
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दलित युवक की पिटाई कर दी। पिटाई में युवक के एक कान का पर्दा फट गया।
मैनपुरी में थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर में दुकान से सामान लेकर लौट रहे दलित युवक के साथ दबंगों नेजमकर मारपीट की। जिससे उसके एक कान का पर्दाफट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी पीड़ित सेशराब पीने के लिए रुपये मांग रहे थे। रुपये न देने पर उसके साथ मारपीट की गई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दो के खिलाफ दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी धर्मेंद्र पुत्र रमेश चंद्र खटीक नेएसपी को को तहरीर देकर शिकायत की कि वह दुकान से घरेलू सामान लेकर लौट रहा था। तभी रास्ते में प्रवीन तथा पंडित यादव निवासी नगला अहिर उसे मिल गए और शराब पीने के लिए
रुपये मांगने लगे। रुपये न देने पर उसके साथ मारपीट की गई और जाति सूचक गालियां देकर उसे घायल कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि किशनी पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को मामला दर्ज
करनेके निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्जकर लिया। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी गांव सेभाग निकले हैं।
सौजन्य :हिंदुस्तान लाइव
नोट : समाचार मूलरूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |