‘नीतीश कुमार है दलित विरोधी, उन्होंने दलितों का किया अपमान”, मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे जीतन राम मांझी
मुजफ्फरपुर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दलित विरोधी है। उन्होंने दलितों का अपमान किया है। बिहार का दलित समाज उनसे आहत हैं।
नीतीश कुमार पर भड़के मांझी
बता दें कि बुधवार को जीतन राम मांझी मुजफ्फरपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नीतीश कुमार से इस्तीफा की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी की वजह से ज्यादातर दलित की मौत हो रही हैं। इन मौतों के जिम्मेवार बिहार सरकार के सीएम नीतीश कुमार है। नीतीश कुमार की शराबबंदी के वजह से बिहार के विभिन्न जिलों में लगातार लोगों की मौत हो रही हैं। इससे अच्छा है कि जनरल डायर की तरह एक साथ खड़ा करके जलियांवाला बाग कांड दोहराया जाए और तब उनको शांति मिलेगी।
वहीं, जाति आधारित गणना की रिपोर्ट को मांझी ने गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि 3 प्रतिशत वालों को 3 प्रतिशत रखा और 8 फीसदी वालों को 14 फीसद वाला बनाया गया।
सौजन्य : Punjab kesari
नोट : समाचार मूलरूप से punjabkesari.in में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |