UP में OBC कोटे में शामिल लोधी राजपूत जाति को ‘विमुक्त जाति’ में शामिल करने की कवायद, हो रहा अध्ययन
उत्तर प्रदेश सरकार का समाज कल्याण विभाग राज्य में ओबीसी कोटे में शामिल लोधी राजपूत जाति को विमुक्त जाति में शामिल करने की कवायद में जुटा है। इस दिशा में विभाग अध्ययन करा रहा है। आपको बता दें, फिरोजाबाद की तहसील शिकोहाबाद, जसराना, फतेहपुर और मैनपुरी जिलों में लोधी राजपूत को डीएनटी यानी ‘विमुक्त जाति’ का दर्जा हासिल है।
लोधी राजपूत जाति के प्रतिनिधियों ने इस संबंध में केंद्र सरकार को आवेदन दिया है। केंद्र को आवेदन देने वाले लोधी राजपूत जाति के प्रतिनिधियों का कहना है कि, उनकी जाति ने अंग्रेजों से लगातार लोहा लिया था।
संस्थान सामाजिक स्थिति का करेगी अध्ययन
लोधी राजपूत को पूरे प्रदेश में में ‘विमुक्त जाति’ में शामिल करने में दावों के अध्ययन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति शोध और प्रशिक्षण संस्थान को दी गई है। संस्थान उनकी सामाजिक गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लोधी राजपूत जाति की पुरानी मांग एक बार फिर तेज हो गई है। उन्हें उम्मीद है कि केंद्र और राज्य में बीजेपी सरकार है। इसलिए किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। लोधी राजपूत जाति के प्रतिनिधियों ने पहले भी केंद्र सरकार से इस संबंध में गुजारिश की थी। अब एक बार फिर कवायद तेज हो गई है।
लोधी राजपूत को पूरे यूपी में ‘विमुक्त जाति’ में शामिल करने के दावों के अध्ययन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति व जनजाति शोध और प्रशिक्षण संस्थान को दी गई है। इसी के मद्देनजर संस्थान प्रयासरत है। अब देखना होगा कि, आने वाले समय में सरकार किस प्रकार निदान निकालती है।
सौजन्य : न्यूज़ ट्रैक
नोट : समाचार मूलरूप से newstrack.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित |