घर में घुसकर महिला पीटा, पांच के खिलाफ केस
![](https://www.justicenews.co.in/hindi/wp-content/uploads/2023/11/download-2-14.jpg)
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बदली का पूरा में गांव के ही पांच दबंगों द्वारा एक दलित महिला की घर में शराब के नशे में घुसकर अभद्रता के साथ जमकर पिटाई कर दी। जिस पर होलागढ़ पुलिस ने महिला की तहरीर पर चार नामजद एक अज्ञात के खिलाफ मारपीट एवं दलित उत्पीड़न के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है।
ग्राम पंचायत सुल्तानपुर अकबर बदली का पूरा निवासी सीमा देवी पत्नी राम गरीब सरोज ने बताया कि गांव के अनिल कुमार यादव, अमित कुमार एवं विपिन सहित दो अज्ञात लोग शराब पीकर दो दिन पूर्व हमारे घर पर लाठी डंडा लेकर आ गए बिना किसी कारण के पहले अभद्रता करने लगे और जमीन पर गिराकर मारा पीटा और घर के अन्दर रखे सभी समान को तोड़ डाला जब हल्ला मचाया तो गांव के लोगो के आने के बाद जान बच पायी सिर पर गम्भीर चोट होने के कारण अस्पताल ले जाया गया जिस पर होलागढ़ पुलिस ने सीमा देवी की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित मारपीट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !