घर बुलाया , नशीली ड्रिंक पिलाई, बेहोश लड़की से भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के कैंपस में रेप
मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित देश के प्रतिष्ठित संस्थान भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के कैंपस में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है| यहां रिसर्च सेंटर में कार्यरत एक शख्स की 19 साल की बेटी से गैंगरेप हुआ है| पीड़िता पड़ोस में रहने वाले एक शख्स के घर गई हुई थी , जहां उसने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर इस वारदात को अंजाम दिया गया |
भारत में रेप के ज्यादातर मामलों में आरोपी पीड़िता के पहचान वाले होते हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरों के साल 2022 के आंकड़ों के मुताबिक 97 फीसदी मामलों में पहचान वाला ही आरोपी निकलता है. साल 2021 में 31 हजार 677 मामलों में से 30 हजार 571 में आरोपी पीड़िता की पहचान वाला निकला था . इनमें 15 हजार 196 मामलों में आरोपी दोस्त, पड़ोसी या रिश्तेदार थे. इससे ये साबित होता है कि महिलाओं को कथित अपनों से ज्यादाखतरा है, क्योंकि उनके साथ वो सावधान नहीं रहती हैं. कुछ ऐसा एक मामला मुंबई के चेंबूर में सामने आया है|
यहां देश के प्रतिष्ठित संस्थान भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के कैंपस में एक सनसनी खेज वारदात सामने आई है| जानकारी के मुताबि क, मुंबई के चेंबूर इलाके में बने बार्क क्वार्टर में 19 साल की एक लड़की को धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई गई. जब वो बेहोश हो गई तो उसके साथ दो दोस्तों ने गैंगरेप किया | होश में होने के बाद पीड़िता को महसूस हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. वो वहां से किसी तरह से भागकर अपने घर गई| पिता को इस वारदात की जानकारी दी . इसके बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आई पी सी की धारा 376 (बलात्कार), 376 (डी ) (सामूहिक बलात्कार), 328 (जहर देकर किसी को चोट पहुंचाने की कोशिश) और 34 (सामान्य इरादा ) के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है|
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए आरोपियों में की पहचान अजीत कुमार यादव (26) और प्रभाकर यादव (30)के रूप में की गई है. इनमें से अजीत के पिता भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में कार्यरत है| उनको कैंपस में ही क्वार्टर मिला हुआ है| अजीत ने सुनियोजित साजिश के तहत अपने परिजनों की गैर-मौजूदगी में अपने दोस्त प्रभाकर को घर बुलाया | उसके बाद किसी बहाने से पीड़िता को भी बुलाया गया |पीड़िता को रात को खाना खा रही थी , लेकिन उसके बुला वे पर उसके घर चली गई. वहां पहुंचने पर दोनों दोस्तों ने उसे कोल्ड ड्रिंक ऑफर किया . उन दोनों दरिंदों की साजिश से अंजान पीड़िता ने ड्रिंक पी लिया , जिसके बाद वो तुंरत बेहोश हो गई|
सौजन्य : आज तक
नोट : समाचार मूलरूप से www.aajtak.in में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !