दलित महिला से थाने में मारपीट! रोती हुई महिला ने कहा- जमीन पर पटक कर सबके सामने पीटा
भिवाड़ी (Bhiwadi) में दलित महिला के साथ थाने में मारपीट का मामला सामने आया है. महिला ने एक सिपाही पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कहा कि थाने में सबके सामने सिपाही ने उसके लात-घूसे मार और कोहनी से उसके कमर पर हमला किया. वो अपने पति से मिलने के लिए थाने में गई थी. पुलिस ने झूठे मामले में उसके पति को गिरफ्तार किया. इस दौरान थाने में कोई भी महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी.
भिवाड़ी के फूल बाग थाने में एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है. पूजा नाम की महिला ने बताया कि उसके पति छोटू ने कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को छह हजार रुपए उधार दिए थे. दिवाली के बाद जब उसका पति पड़ोसी से पैसे मांगने गया. तो इस बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. पड़ोसी ने उसके पति के सिर पर हमला कर दिया. इसमें छोटू के सिर पर गंभीर चोट आई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छोटू और उसके पड़ोसी दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया गंभीर आरोप
महिला ने बताया कि पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गई. रात के समय जब पूजा अपने पति का हाल-चाल जानने के लिए थाने पहुंची. तो वहां मौजूद संदीप यादव नाम के एक कांस्टेबल ने उसके साथ जमकर मारपीट की. संदीप ने पूजा को जमीन पर पटक दिया. उसके लात घूसे मारे और डंडे से भी वार किया. इस दौरान पूजा के कमर व शरीर में अन्य जगहों पर चोट आई. पुलिसकर्मियों ने इस घटना के बाद पूजा को थाने से भगा दिया. जिस समय पूजा के साथ मारपीट हुई. उसे दौरान वहां कोई महिला कांस्टेबल भी मौजूद नहीं थी. जबकि कानून के अनुसार पुरुष पुलिसकर्मी महिला को हाथ नहीं लग सकता है. पूजा ने बताया कि झूठे मामले में उसके पति को फसाने की पुलिस धमकी दे रही है. इस संबंध में पूजा ने पुलिस के अधिकारियों को मामले की शिकायत दी है. तो वही थानाधिकारी रविंद्र पाल ने कहा कि इस तरह का कोई मामला नहीं है महिला झूठा आरोप लगा रही है.
सौजन्य : Rajasthantak
नोट : समाचार मूलरूप से rajasthantak.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !