कांग्रेस को वोट देने की बात कहना पड़ा महंगा: दबंगों ने दलित व्यक्ति को पीटा, थाने पहुंचा मामला
मुरैना। मध्य प्रदेश में दबंगों के हौसले बुलंद हैं। अब चुनाव को लेकर दबंग मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। ताजा मामला मुरैना जिले से सामने आया है, जहां एक दलित व्यक्ति को कांग्रेस को वोट देने की बात कहना महंगा पड़ गया। दबंगाें ने दलित व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला जौरा विधानसभा के चिन्नोनी गांव का है। बताया जा रहा है कि दबंगों ने दलित व्यक्ति से बीजेपी प्रत्याशी सूबेदार सिंह के पक्ष में मतदान करने और कांग्रेस को वोट नहीं देने को कहा। दबंगों यह भी कहा कि आप बाहर के प्रत्याशी को क्यों वोट दे रहे हो। जब पीड़ित ने विरोध किया तो दबंगों ने उसे जमीन पर पटक दिया और जूते-चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ शिकायती आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
सौजन्य : Lalluram
नोट : समाचार मूलरूप से lalluram.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !