नूंह: हम मंदिर जा रहे थे, तभी हम पर फेंके गए पत्थर, महिलाओं ने सुनाई आपबीती, पुलिस तैनात
नूंह शहर में दलित समाज की महिला कुआ पूजन के लिए मंदिर जा रही थीं, तभी बड़ी मस्जिद के ऊपर से हुए पथराव में कई महिलाएं घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद एसपी नरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. इस दौरान भारी पुलिस बल बड़ी मस्जिद के चारों तरफ लगाया गया.
हरियाणा के नूंह में कुआं पूजन के लिए जा रहीं महिलाओं पर हुए पथराव ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है. पथराव की यह वारदात कबीर मोहल्ले से कुछ ही दूरी पर बने बड़ी मस्जिद के पास हुई. इस घटना में कई महिलाएं घायल हुई हैं. आरोप है कि गुरुवार की शाम कबीर मोहल्ले की कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए बड़ी मस्जिद के पीछे से जा रही थीं, तभी उनके ऊपर मदरसे की छत से पत्थर फेंके गए. महिलाओं ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा, ‘मंदिर जाते वक्त हम पर पत्थर फेंके गए. इसे हमने नजरअंदाज कर दिया और कुआं पूजन के लिए कैलाश मंदिर के लिए आगे बढ़ गए.’
महिलाओं ने बताया, ‘मंदिर से वापस आने के दौरान भी हम पर पथराव किया गया. इसमें साथ चल रही कई महिलाएं घायल हो गईं.’अपने ऊपर हुए पथराव की जानकारी महिलाओं ने परिजनों को फोन पर बताई कि मदरसे के ऊपर से उनके ऊपर पत्थर फेंके गए हैं. इस बात को सुनकर कबीर मोहल्ले के लोग मदरसे के पास पहुंच गए. वहां से पत्थर फेंकने वालों की फोटो खींचने लगे. आरोप है कि फोटो खींच रहे लोगों पर भी पत्थर फेंके गए.
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी नरेंद्र सिंह बिजरानिया समेत सीनियर अधिकारी दल-बल के साथ पहुंच गए और मदरसे के चारों तरफ भारी पुलिस को तैनात कर दिया गया.
कबीर मोहल्ले में रहने वाले रामावतार के घर कुआं पूजन का कार्यक्रम था. इसी कार्यक्रम में महिलाएं कुआं पूजने गईं थीं. रामावतार के मुताबिक 40 से 50 महिलाएं कुआं पूजन के लिए गई थीं, जिसमे से 5 से 7 महिलाओं को चोट आई. जब उन्हें जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंचे. वहां उन्हें बताया गया कि मदरसे में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के द्वारा पत्थर फेंके गए थे.
रामावतार का कहना है कि पुलिस ने मुफ्ती से आमना-सामना करवाया तो मुफ्ती ने उन्हें बताया कि बच्चों की चप्पल गिर गई थी और 8 से 10 साल के 3 बच्चों को सामने भी किया. हालांकि पीड़ित पक्ष के द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है.
पुलिस के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रही थी तब मदरसे की तरफ से कुछ बच्चों ने पत्थर फेंके हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर घर भेज दिया. पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इलाके में सन्नाटा है.
सौजन्य : Tv9 hindi
नोट : समाचार मूलरूप से tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !