राजस्थान: दलित नाबालिग लड़की ने रेप के बाद की आत्महत्या, पानी की टंकी में तैरता मिला शव
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में पता चला है कि आत्महत्या करने से पहले लड़की बुधवार रात को अपने घर से निकली थी। ये भी पता चला है कि लड़की एक आदमी के संपर्क मेंथी। पुलिस जांच में जुटी है।
राजस्थान के बाड़मेर में एक नाबालिग लड़की के रेप के बाद आत्महत्या का मामला सामनेआया है। जानकारी के मुताबिक रेप के बाद पीड़िता ने बदनामी के डर सेआत्महत्या कर ली। शिकायतकर्ताका आरोप है कि आरोपी ने लड़की को झांसा देकर उसका रेप किया। गुरुगुवार को बाड़मेर जिले की शियो पुलिस ने पानी की टंकी से 16 साल की दलित नाबालिग का शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि लड़की नेपानी की टंकी में कूदकर आत्महत्याकर ली। इससे पहले बुधवार रात से ही वो अपने घर से गायब थी
जिसके बाद गुरुगुवार को पुलिस को उसका शव पानी की टंकी में मिला। घटना बाड़मेर के शियो थाना क्षेत्र के मोखाब इलाके की बताई जा रही है। शियो पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस अधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंनेबताया कि किसी राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पानी की टंकी मेंतैरता हुआ लड़की का शव बरामद किया|
बुधवार को घर सेहुई थी गाायब पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया पुलिस जांच मेंपता चला हैकि आत्महत्या करने से पहले लड़की बुधवार रात को अपनेघर से निकली थी। येभी पता चला हैकि लड़की एक आदमी के संपर्क में थी। शिकायतकर्ता का आरोप हैकि आरोपी ने पीड़िता को गुमगुराह करते हुए उसका रेप किया। उन्होंनेआगेआरोप लगाया कि पीड़िता ने सामाजिक बदनामी के डर से पानी की टंकी मेंकूदकर अपनी जान दे दी। शिकायत के आधार पर पुलिस नेआईपीसी की धारा 305, पॉस्को और एससी/एसटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्जकिया है।
सौजन्य : लाइव हिंदुस्तान
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !