Lucknow News: लखनऊ में हैवानियत! पांचवी की छात्रा के साथ गैंगरेप, दो दरिंदे गिरफ्तार
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गैंगरेप का मामला सामने आया है। राजधानी के चिहनट इलाके की 12 वर्षीय किशोरी ने चार लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा का कहना है कि दरिंदे उसे घर से एक किलोमीटर दूर जबरन उठाकर ले गए और चार लोगों ने गैंगरेप किया।
दरिंदो की हैवानियत से वह बेसुध हो गई। वहीं,हीं काफी देर तक छात्रा के घर ने आने पर परिजनों को चिंता हुई। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने खोजना शुरू किया तो वह बेसुध हालत में घर से कुछ दूरी पर मिली।
दो आरोपी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक गैंगरेप की ये घटना 9 नवंबर शाम सात बजे की है। छात्रा के पिता के मुताबिक उनकी बेटी शाम सात बजे घर से निकली थी। लेकिन, रात नौ बजे तक जब नहीं लौटी तो उन्होने बेटी की तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद बच्ची घर से कुछ दूरी पर जंगल में मिली। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे धमकी दी थी कि यदि किसी को बताया तो दोबारा यही हाल करेंगे। इसीलिए अपना मुंह बंद रखे।
सौजन्य : न्यूज़ ट्रैक
नोट : समाचार मूलरूप से newstrack.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !