मारपीट के मामले में तीन लोगों पर एससी-एसटी का केस दर्ज
बखिरा। नगर पंचायत बखिरा के झुंगिया निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही कुछ लोगो पर मारने पीटने व जातिसूचक अपशब्द का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन लोगों पर एससी-एसटी का केस दर्ज किया है।
संतबली ने बताया कि आए दिन विरोधी पंचम व उसके परिवार के लोग अनायास ही अक्सर अपशब्द कहते थे। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों का 23 अक्तूबर को शांतिभंग में चालान किया था। इससे पंचम नाराज था। 14 नवंबर को रात के दस बजे बखिरा जाते समय ईदगाह के निकट पंचम व उसके परिवार के लोगों ने उसे रोककर जातिसूचक अपशब्द कहते हुए मारा-पीटा। बचाव में आए उसके भतीजे को भी मारा-पीटा। कोटेदार रामचंद्र को भी अनायास पीट दिया। एसओ श्याममोहन ने बताया कि आरोपी पंचम, सुखदेव व गंगा के खिलाफ एससीएसटी और मारपीट का केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !