हमले को लेकर दलित समाज ने किया पंचायत का आयोजन
सोहना। पटाखे चलाने पर बीते सोमवार को दो गुटों में हुए झगड़े के मामले ने तूल पकड़ा लिया है। दलित समाज के लोगों ने एकत्रित होकर बुधवार को आम्बेडकर भवन में पंचायत आयोजित की। जहां सभी लोगों ने अपने विचार रखे। पंचायत में एकत्रित लोगों ने सोहना एसीपी नवीन सिंधु से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ जल्द उचित कार्रवाई की मांग की। एसीपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किए जाएंगे।
पंचायत में निर्णय लिया गया कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर रविवार को महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। मामले में पुलिस ने बाबू निवासी बंद कॉलोनी की शिकायत पर नामजद कुन्नू, रतन, मोनू, अनिल, जीता सहित लगभग 20 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट बताई जा रही हैं। लेकिन उनका कहां इलाज चल रहा है, ज्ञात नहीं हो सका है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !