ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार
गोहाना। ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या करने के मामले में आरोपी भनभोरी मंदिर काॅलोनी निवासी संदीप को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवक व उसके दो साथियों को पहले भाग जाने को कहा था, इसके बाद ट्रैक्टर उन पर चढ़ा दिया। युवक के दो साथियों ने ट्रैक्टर से कूदकर जान बचाई थी। इस घटना में सन्नी ट्रैक्टर से कुचला गया, इससे सन्नी की मौत हो गई थी। पुलिस ने अब आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया है और उसे वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
देवीपुरा निवासी रोहित ने पुलिस को बताया था कि उनके भाई सन्नी खाना खाने के बाद अपने साथी रवि उर्फ मोटा और गोविंद उर्फ लाला के साथ घूमने के लिए बाईपास की तरफ गए थे। रात लगभग 11:30 बजे बरोदा रोड स्थित भनभोरी मंदिर काॅलोनी निवासी संदीप ट्रैक्टर लेकर उनके पास आया और गाली-गलौज करने लगा। उनको जातिसूचक शब्द कहते हुए ट्रैक्टर से कुचलकर उनके भाई की हत्या कर दी। शहर थाना पुलिस ने संदीप के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। अब पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी से वारदात को अंजाम देने की रंजिश की जानकारी जुटाई जाएगी।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !