तुम्हारे भाई को मार दिया है… आओ, लाश ले जाओ
बीकापुर। कोतवाली बीकापुर क्षेत्र के जलालपुर माफी में दीपावली की रात एक युवक की लाठी डंडों से बुरी तरह पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने मृतक के भाई को फोन कर हत्या करने की जानकारी दी और कहा कि आओ, लाश ले जाओ। हत्या के बाद आरोपी मृतक का मोबाइल फोन भी ले गए।
मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद व अज्ञात के विरुद्ध हत्या, दलित एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। मंगलवार सुबह पुलिस ने दोनोंं को गिरफ्तार कर लिया। घटना के पीछे आशनाई का मामला सामने आ रहा है।
मृतक के बड़े भाई सुरेश कुमार ने बताया कि दीपावली की रात करीब 10 बजे उनका छोटा भाई मुकेश कुमार (18) घर से नित्यक्रिया के लिए निकला था। देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। रात करीब एक बजे गांव के ही निवासी बबलू निषाद ने उनके मोबाइल पर फोन करके जातिसूचक गाली देते हुए बताया कि उनके छोटे भाई मुकेश कुमार की उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मार दिया है, जिसका शव जलालपुर माफी में सैनी पान भंडार के पीछे पड़ा है। आओ और लाश लेकर जाओ।
मौके पर पहुंचे परिवारीजन मुकेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर ले गए, जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक धर्मेंद्र रंजन ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि पूरे शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। वहीं, दीपावली की रात हत्या की सूचना मिलने के बाद रात में ही मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। सोमवार सुबह एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर, सीओ बीकापुर डॉ. राजेश तिवारी, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी और घटना के खुलासा का दिशा निर्देश दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आशनाई से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मृतक के बड़े भाई की तहरीर पर जलालपुर नाम माफी निवासी बबलू निषाद, मलगू व अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। मंगलवार की सुबह दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।
तिराहे पर तैनात थी पुलिस, फिर भी हो गई वारदात
जलालपुर माफी निवासी मुकेश कुमार की दीपावली की रात पीट-पीटकर की गई निर्मम हत्या को लेकर पुलिस की सक्रियता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। पिपरी जलालपुर माफी तिराहा पूरा कलंदर थाना क्षेत्र का बॉर्डर तथा तमसा नदी का किनारा है। नदी का किनारा होने के चलते आसपास का क्षेत्र अवैध शराब के लिए भी बदनाम है। यहां रात में पीआरवी तथा पुलिस पिकेट भी ड्यूटी पर रहती है। बताया गया कि घटना की रात भी दो होमगार्ड जवानों की तिराहे पर ड्यूटी थी। फिर भी हत्या जैसी बड़ी वारदात हो गई।
मुंबई में रहकर चलाता था वाहन
मृतक युवक मुकेश कुमार डीसीएम वाहन चालक था। घटना के तीन दिन पहले मुंबई से दीपावली पर छुट्टी लेकर आया था। मृतक का पैतृक घर कोतवाली क्षेत्र के ही उसरी मानापुर गांव में है। करीब 25 से 30 वर्ष पूर्व मृतक के परिजन जलालपुर माफी में जमीन खरीद कर यहां मकान बनाकर स्थायी रूप से रहने लगे थे। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई सुरेश कुमार और दुर्गेश कुमार की शादी हो चुकी है। दोनों भाई घर पर ही रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। परिवार बहुत गरीब है। मृतक के पिता रामदुलारे की मौत 2004 में हो गई थी। परिवार में बुजुर्ग विधवा मां ज्ञासा देवी हैं। पोस्टमार्टम के बाद सोमवार शाम को शव घर आने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में कोतवाली पुलिस द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार नंदीग्राम भरत कुंड श्मशान स्थल पर कराया गया।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !