Lakhimpur Kheri News: दलित परिवार पर हमला, एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश
लखीमपुर खीरी। शारदानगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित परिवार पर जानलेवा हमला कर किशोरी से अभद्रता के मामले में एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को हुई घटना के संबंध में परिजनों की तहरीर पर शारदानगर पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की और न ही चोटिल दलितों का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। जबकि दलित किशोरी से अभद्रता करने के साथ ही अश्लील फब्तियां कसी गईं। किशोरी की मां ने विरोध किया तो दबंगों और उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया।
पड़ोसी ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा गया। मंगलवार को पीड़ितों ने एसपी गणेश साहा से मिलकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए घटना की वीडियो फुटेज दिखाई। एसपी ने शारदानगर पुलिस से स्पष्टीकरण तलब करते हुए मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। वहीं, शारदा नगर थाना अध्यक्ष विमल गौतम ने शांतिभंग में चालान किया। फिलहाल मामले में जांच शुरु कर दी गई है।
सौजन्य : अमर उजाला
नोट : समाचार मूलरूप सेamarujala.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !