मजदूर को चाकू मारने वाले युवक पर मारपीट और दलित उत्पीड़न का केस दर्ज
भटनी। थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव के पास शनिवार की देर शाम मजदूर को चाकू मारने वाले युवक पर पुलिस ने मंगलवार को मारपीट व दलित उत्पीड़न का केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई एसपी से शिकायत के बाद हुई। घटना के बाद दोनों गांवों के दो गुटों में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
भटनी थाना क्षेत्र के जिरासो गांव निवासी चंद्रशेखर (53) मजदूर है। वह शनिवार देर शाम अपने साथी के साथ साइकिल से घर लौट रहा था। वीरसिंहपुर गांव के पास उनकी साइकिल की चेन उतर गई। वह सड़क किनारे चेन चढ़ाने लगे। इसी दौरान परसौनी गांव के रहने वाले दो युवक पहुंचे और मजदूर से उलझ गए। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए चाकू मार दिया। शोर मचाने पर लोगों को आते देख हमलावर फरार हो गए। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने घायल मजदूर को मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, लेकिन कार्रवाई में आनाकानी करने लगी। लापरवाही देख पीड़ित के बेटे रामू ने इसकी शिकायत एसपी से की। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार को परसौनी गांव निवासी रामअधार यादव पर मारपीट, एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। एसओ उदय शंकर कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित के बेटे की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है। तनाव जैसी बात नहीं है।
सौजन्य : अमर उजाला
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !