ग्रेटर नोएडा: हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने दलित युवक से नगदी लूटी, विरोध करने पर मारपीट
कस्बा रबूपुरा निवासी एक दलित युवक के साथ हिस्ट्रीशीटर बदमाश द्वारा अपने साथियों के मिलकर हजारों रूपये की नगदी लूटने की घटना सामने आई है।आरोप विरोध पर आरोपियों ने लाठी-डंडों व पंच से पीड़ित पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बीच-बिचाव करने आयी उसकी बहन के साथ भी अभद्रता की। पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए करीब एक सप्ताह से कोतवाली के चक्कर काट रहा है। लेकिन आरोप है कि पुलिस पीड़ित युवक की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही। उधर पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
मोहल्ला अंबेड़कर नगर निवासी दलित राजवीर ने बताया कि 5 सितम्बर को उसका बेटा राजकुमार घर से 16 हजार रूपये लेकर मोबाईल खरीदने के लिए जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान मोहल्ला कस्साबान में पहुंचने पर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने अपने 4 साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया और गाली गलौज करते हुए उसकी जेब में रखी नगदी लूट ली।
विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ लाठी-डंडों, पंच व थप्पड़ों से उसे बेरहमी से पीटा। आरोप है कि मारपीट की सूचना पाकर पीड़ित की बहन अपने भाई को बचाने मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने उसकी बहन को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते है अश्लील गालियां दी। दोनों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। पीड़ित पक्ष ने रबूपुरा पुलिस से मामले की लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की।लेकिन आरोप है कि शिकायत के एक सप्ताह बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
सौजन्य : त्रिसिटी टुडे
नोट : समाचार मूलरूप से tricitytoday.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !