गाली गलौज के विरोध पर दलित युवक को बेरहमी से पीटा
गाली गलौज के विरोध पर दलित युवक की पिटाई करने के बाद आरोपी अपने कई दोस्तों के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट करने लगा, जो शोर शराब होने पर आए पड़ोसियों को देख दो बाइकों को मौके पर छोड़कर भाग गया। नक्का कुआं रोड के किनारे स्थित बागवाली कालोनी में रहने वाले सुमित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उल्लेख किया है कि उसका भाई जितेंद्र उर्फ रिंकू दिवाली के दिन घर के बाहर खड़ा हुआ था।
जिसने वहां आकर गाली गलौज करने का विरोध कर दिया, जिससे नाराज होकर युवक बेरहमी से मारपीट करते हुए उसे घायल कर रफूचक्कर हो गया। परंतु कुछ ही देर बाद वह फिर से अपने कई साथियों को लेकर वहां आ गया और घर में घुसकर जितेंद्र उर्फ रिंकू समेत परिजनों से मारपीट करने लगा। शोर होने पर आए पड़ोसियों को देख हमालवरों के पैर उखड़ गए, जो अपनी दो बाइकों को मौके पर ही छोड़कर वहां से फरार हो गए। रिपोर्ट में कालोनी के ही कम्मो, बल्ले, दीपांशु, तरुण, रवि, रामेश्वर समेत चार अज्ञात युवकों पर पांच बाइकों से आकर घर में घुसकर हमला करने और जाति सूचक शब्द कहने का आरोप लगाया गया है। इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कराई जा रही है, जिनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !