कंपनी से निकाले एक हजार कर्मियों ने मंत्री निवास तक किया प्रदर्शन
रेवाड़ी बावल क्षेत्र के गांव संगवाड़ी स्थित यूनिप्रोडक्ट कंपनी द्वारा कथित तौर पर निकाले गए स्थाई व अस्थाई लगभग 1 हजार कर्मचारियों ने शनिवार को धरनास्थल से पैदल 8 किलोमीटर मंत्री व बावल के विधायक डा. बनवारी लाल के निवास तक प्रदर्शन किया और उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बावल के तहसीलदार सज्जन कुमार, नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार, बावल पुलिस प्रभारी लाजपत में पुलिस बल तैनात था।
कंपनी की यूनियन के प्रधान कुलदीप, सतपाल, तेज बहादुर, सुखबरी, फतेह सिंह, देविन्द्र, कमल सिंह, प्रमेशपाल ने मंत्री डा. लाल को बताया कि कंपनी ने बिना नोटिस दिए दिवाली से पूर्व 1 नवंबर को 315 स्थाई व 650 अस्थाई कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्हें दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं। वे अब कहां जाएं। मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने फोन कर जिला उपायुक्त से बात की और कंपनी प्रबंधकों व निकाले गए कर्मचारियों के बीच सुलह कराने के निर्देश दिए। कर्मचारियों ने कहा कि वे सभी कर्मचारी एक साथ कंपनी में प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि वे कंपनी के गेट के समक्ष ही काली दिवाली मनाएंगे।
सौजन्य :दैनिक ट्रिब्यून
नोट : समाचार मूलरूप से dainiktribuneonline.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !