दलित लड़की को रास्ते से खींचकर कमरे की कुंडी बंदकर लड़के ने छेड़खानी कर की मारपीट, दी तहरीर
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना अकराबाद इलाके के गांव नगला कमलू में अपने घर से दुकान पर सामान लेने जा रही एक 17 वर्षीय दलित लड़की को गांव के ही एक ठाकुर समाज के लड़के ने रास्ते से खींचकर उसको अपने साथ ले जाते हुए घेर के कमरे की कुंडी बंद कर छेड़खानी कर मारपीट करते हुए जबर्दस्ती करने की कोशिश किए जाने का मामला सामने आया है।
जिसके बाद पीड़ित दलित परिवार के लोगों ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए गांव के ही ठाकुर समाज के लड़के के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस दलित लड़की को रास्ते से उठाकर अपने साथ ले जाने वाले मौके से फरार हुए ठाकुर लड़के की तलाश में जुटी हुई है।
आपको बताते चले की थाना अकराबाद क्षेत्र के गांव नगला कमलू निवासी पीड़िता दलित लड़की के पिता ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के लिए दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ हुई घटना 7 नवंबर 2023 की है।
जब उसकी 17 वर्षीय बेटी करीब 3:00 बजे अपने घर से परचून की दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही थी।तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठा गांव के ही ठाकुर समाज का दबंग युवक दुर्गेश पुत्र मनवीर सिंह उसकी बेटी को दुकान पर अकेले जाते हुए देख उसके पास पहुंचा और उसका हाथ पकड़ते हुए मुंह को बंद कर रास्ते से खींचकर अपने साथ अपने घेर में ले गया।जहां कमरे को अंदर बंद करते हुए कैमरे की अंदर से कुंडी लगा ली।
आरोप है कि कुंडी लगाने के बाद बंद कमरे के अंदर उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करते हुए जबरदस्ती की जाने की कोशिश की। जब उसकी बेटी ने छेड़खानी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई।इस दौरान छेड़खानी और जबरदस्ती होते हुए देख लड़की ने किसी तरह लड़के के चुंगल से अपने आपको छुड़ाते हुए बंद कमरे की कुंडी खोलकर शोर मचा दिया। बेटी के शोर की आवाज सुनकर ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया ओर उसकी मां भी मौके पर पहुंच गई।
लड़की की मां को मौके पर देखकर युवक दुर्गेश उसकी मां को धमकी देते हुए बोला कि तेरी बेटी को जबरदस्ती उठाकर ले जाऊंगा। जिसके बाद युवक दुर्गेश उसकी बेटी और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए लड़की की मां की तरफ गंदे गंदे इशारे करते हुए मौके से भाग गया। वही पीड़ित परिवार ने पुलिस को लड़के के खिलाफ दी गई शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी सहित पूरे परिवार की जान को खतरा है।जबकि लड़के दुर्गेश को कई बार उनके द्वारा समझाया भी जा चुका है बावजूद इसके आए दिन वह पीड़ित परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज करने के साथ ही मारपीट करने पर उतावला रहता है।
सौजन्य : Wortheum
नोट : समाचार मूलरूप से wortheum.news में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !