दलित छात्रा के अपहरण और बलात्कार का आरोपी युवक गिरफ्तार
भदोही : भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रही कक्षा नौवीं में पढ़ने वाली एक दलित छात्रा के कथित अपहरण और बलात्कार के आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोपीगंज क्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली 14 साल की एक लड़की गत दो नवम्बर की शाम स्कूल से नहीं लौटी। उन्होंने बताया कि बाद में उसे गोपी नामक युवक के साथ देखे जाने की बात सामने आयी थी और गोपी के घर पहुंचने पर वहां ताला लगा मिला था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में गोपी के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था।
सूत्रों ने बताया कि चंदौली जिले के मुगलसराय में रेलवे सुरक्षा बल ने गोपी और कथित अगवा लड़की को बिना टिकट लिये यात्रा करने के आरोप में पकड़ा था।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों को शनिवार को भदोही लाया गया था और किशोरी की मेडिकल जांच कराई गई और अदालत में उसका बयान दर्ज कराने के बाद रविवार को मुकदमे में बलात्कार और पॉक्सो कानून की सुसंगत धाराएं बढ़ाकर गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य : The print
नोट : समाचार मूल रूप से theprint.in में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !