फर्रुखाबाद में खंभे से बांधकर दलित को पीटा, फंसाने को पास में बंदूक डाली
पत्नी के साथ शनिवार देर शाम घर लौट रहे दलित युवक को दो भाइयों ने जमकर पीटा और खंभे से बांध दिया। उसे फंसाने के लिए पास में बंदूक भी डाल दी। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बंधनमुक्त कराया। दलित उत्पीड़न में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है, दूसरे की तलाश कर रही है।
सुल्तानपुर गांव निवासी विवेक कुमार पत्नी आरती के साथ शनिवार शाम खेत पर लगे सबमर्सिबल को लेकर बाइक से घर जा रहा था। ब्याज के पैसे को लेकर विवाद में सुमित, उसके भाई अमित व चार अज्ञात लोगों ने घेरकर उसकी बाइक रोक ली और गाली गलौज करने लगे। जब विवेक व उसकी पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट की और विवेक को खंभे से बांध दिया। फंसाने के लिए पास में देशी बंदूक भी डाल दी और भाग गए। विवेक की पत्नी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर खंभे से बंधे विवेक को खोला और जो बंदूक पास में पड़ी थी उसे कब्जे में लिया।
बंदूक को लेकर पड़ताल की तो सामने आया कि यह बंदूक सुमित उर्फ पिंटू की है। उसने मारपीट कर फंसाने के लिए बंदूक पास में डाल दी। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। दूसरे भाई की तलाश की जा रही है। दोनों के खिलाफ दलित उत्पीड़न में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने बताया कि सुमित उर्फ पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके भाई अमित की तलाश की जा रही है। अज्ञात आरोपितों का भी पता लगाया जा रहा है। जांच में सामने आया कि ब्याज के पैसे को लेकर विवाद है। मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !