शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, BJP कार्यालय के बाहर की नारेबाजी
लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उच्चतम न्यायालय के आदेष के बाद भी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिल पा रही है।
राजधानी लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद भी शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को राहत नहीं मिल पारही है। इसी मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान नियुक्ति पत्र न देने से नाराज पिछड़े, दलित वर्ग के अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की।
अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान बैनर और पोस्टर लेकर पिछड़े और दलित वर्ग के नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। अभ्यर्थियों के प्रदर्शन की सूचना के मद्देनजर भाजपा कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी। जैसे ही अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय के पास पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोक लिया।उल्लेखनीय है कि 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लंबे समय से नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
साल 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान योगी सरकार ने नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया था। उन्होंने पक्ष और विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन भी दिया था। लेकिन अभी तक उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिल रही है। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व भी अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव किया था।
सौजन्य :न्यूज़ ट्रैक
दिनाक :06 नवम्बर 20 23
नोट : समाचार मूलरूप से newstrack.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित