देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त बने राजस्थान के हीरालाल समारिया
राजस्थान के हीरालाल सामरिया देश के पहले दलित मुख्य सूचना आयुक्त बन गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूचना आयुक्त हीरालाल सामरिया को राष्ट्रपति भवन में मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में शपथ दिलाई|
.हीरालाल सामरिया फिलहाल सूचना आयुक्त के तौर पर सेवाएं दे रहे थे| वह श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में सचिव के तौर पर भी काम कर चुके हैं. अब उनको मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है| उनके साथ ही दो अन्य सूचना आयुक्तों की भी नियुक्ति होगी| आनंदी रामलिंगम और वी के तिवारी को सूचना आयुक्त बनाया जायेगा |
हीरालाल सामरिया देश के पहले दलित सीआईसी हैं| उनका जन्म राजस्थान के भरतपुर जिले के एक सुदूर और छोटे से गांव पहाड़ी में हुआ था.वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं| आज सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में हीरालाल सामरिया को केंद्रीय सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद की शपथ दिलाई गई|
सौजन्य :एनडीटीवी
दिनाक :06 नवम्बर 20 23
नोट : समाचार मूल रूप से ndtv.inमें प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित