Gonda News: धरना-प्रदर्शन के बाद दलित उत्पीड़न के मामले में केस दर्ज
परसपुर (गोंडा)। दलित महिला के साथ मारपीट व अभद्रता के मामले में पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। इससे पहले शनिवार को पीड़ित परिवार के साथ भीम आर्मी ने जिला मुख्यालय के आंबेडकर चौराहे के पास प्रदर्शन किया था। तब पुलिस ने पांच दिन पुराने मामले में केस दर्ज करने का आश्वासन दिया था।
ग्राम टिकुलहन पुरवा, त्यौरासी निवासी गुड़िया देवी ने आरोप लगाया है कि 31 अक्तूबर की दोपहर गांव का ही धीरू सिंह अपने साथियों के साथ उनके घर में घुसकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। बचाने आई ननकई व पति सरजू प्रसाद की भी पिटाई करने लगे।
आरोप है कि महिला ने जब इस संबंध में स्थानीय थाने में शिकायत की तो कोई सुनवाई नहीं हुई। परेशान परिजनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में शनिवार को धरना प्रदर्शन भी किया। थानाध्यक्ष शेषमणि पांडेय ने बताया कि गुड़िया देवी की तहरीर पर ग्राम रमईपुर, त्यौरासी निवासी धीरू सिंह व दो अज्ञात सहित तीन लोगों के खिलाफ जबरन घर में घुसने, मारपीट व अभद्रता करने तथा एससी-एसटी अधिनियम में केस दर्ज किया है।
सौजन्य : अमर उजाला
दिनाक :06 नवम्बर 20 23
नोट : समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित