शोषण के खिलाफ दलितों को एक मंच पर आने की अपील
जरीडीह बाजार। दलित शोषण मुक्ति मंच बोकारो जिला समिति की बैठक रविवार को संडे बाजार नीचे क्वार्टर स्थित सीटू कार्यालय में जिलाध्यक्ष लखन राम की अध्यक्षता में की गई। संगठन की मजबूती के अलावा संगठन का जिला के सभी प्रखंडों में विस्तार करने, पंचायत में समिति का गठन करने आदि पर चर्चा की गई।
4 दिसंबर को दलित संगठनों के संसद भवन मार्च में पूरे जिले भर से अधिक भागीदारी निभाने को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। मंच के जिला सचिव मनोज पासवान ने कहा कि दलितों को एक मंच में आकर शोषण और अत्याचार के विरुद्ध आवाज को बुलंद करना होगा। वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में दलित, शोषित व पीड़ितों पर अत्याचार बढ़े हैं, इसका पुरजोर विरोध करना होग। कहा कि झारखंड में भी 80 फीसदी दलितों के पास खतियान नहीं है उनके बच्चों का जाति प्रमाण पत्र सहित अन्य कई महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र नहीं बनने से कई तरह की सुविधा नहीं मिल रही है जबकि सरकार द्वारा आमसभा कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का आदेश दिया गया है परंतु वह सिर्फ कागजी घोषणा बनकर रह गई है।
जिलाध्यक्ष लखन राम ने कहा कि आज संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है। विद्यालयों में एससी/एसटी के बच्चों को मुफ्त शिक्षा सहित पठन-पाठन की सामग्री मुफ्त देने की सरकार की योजना है परंतु विगत तीन वर्षों से बच्चों को विद्यालय द्वारा कॉपी और किताब मुहैया नहीं कराई जा रही। जिला कार्यकारी अध्यक्ष श्याम नारायण सतनामी, जिला उपाध्यक्ष अर्जुन दास, कोषाध्यक्ष भोला रजक, अविनाश पासवान, जितेंद्र पासवान, उमेश पासवान, दिना निषाद, राजू सिंह, अनुज पासवान आदि थे।
सौजन्य : livehindustan.com
नोट : समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !