आंध्र में दलित युवक पर 6 लोगों ने पेशाब किया : पहले कार में मारा-पीटा, पानी मांगा तो बदसलूकी की; आरोपियों में पीड़ित का एक दोस्त
आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में एक दलित युवक पर पेशाब करने का मामला सामने आया है। युवक को छह लोग जबरन कार में बिठाकर ले गए। फिर चलती गाड़ी में उसके साथ मारपीट की।
जब युवक ने पीने के लिए पानी मांगा तो आरोपियों ने उस पर पेशाब कर दी। आरोपियों में एक युवक पीड़ित का दोस्त है। सभी ने दलित युवक को चार घंटे तक बंधक बनाकर रखा।
आरोपियों ने उसका जबड़ा भी तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक का ऑपरेशन किया जाएगा। पीड़ित की पहचान श्याम कुमार के रूप में की गई है। वह कांचिकाचेरला गांव का रहने वाला है।
पीड़ित का दोस्त सहित छह आरोपी गिरफ्तार
विजयवाड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर कांथी राणा टाटा ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें हरीश रेड्डी पीड़ित का पुराना दोस्त है। हरीश ने ही श्याम को शिवसाई क्षेत्र में बुलाया था।
उसके साथ पांच और लोग थे। सभी ने श्याम को जबरन एक कार में धकेल दिया और अपने साथ गुंटूर ले गए। इस बीच कार के अंदर श्याम के साथ बुरी तरह मारपीट की गई।
तेलुगु देशम पार्टी ने घटना के विरोध में प्रदर्शन किया
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अनुसूचित जाति (SC) सेल ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। TDP SC के अध्यक्ष एमएमएस राजू ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की सरकार में दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं। श्याम पर जिन लोगों ने हमला किया, उन्हें थाने से जमानत दे दी गई। सभी आरोपी बाहर घूम रहे हैं।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !