मंदिर पर काम कर रहे दलित को जूता-चप्पल से पीटा
इज्जतनगर के गांव रजपुरा माफी निवासी सुनील ने बताया कि 31 अक्तूबर को वह गांव के ही मंदिर पर मरम्मत का काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के तीन लोग वहां पहुंचे और उन्हें मंदिर पर काम करते देखकर भड़क गए। आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं।
सुनील ने विरोध किया तो वे लोग जूता-चप्पल निकालकर उन्हें पीटने लगे। फिर लोहे की सरिया से भी उनकी पिटाई की गई। उनकी चीखें सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया। सुनील का कहना है कि इस संबंध में उन्होंने थाना इज्जतनगर और पुलिस चौकी में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब थाने का एक दरोगा उन पर समझौते का दबाव बनाकर धमका रहा है। शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री समेत पुलिस के उच्चाधिकारियों को डाक से शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही अपना शिकायती पत्र अफसरों को एक्स पर पोस्ट करके भी शिकायत की है। इज्जतनगर के इंस्पेक्टर क्राइम राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूल रूप स livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित