रुड़की : मंदिर में गई वाल्मीकि समाज की महिलाएं, पुजारी ने किया विरोध, लोगों में रोष
रुड़की में स्थित एक मंदिर में वाल्मीकि समाज की महिलाएं गई थी। मंदिर के पुजारी पर महिलाओं का विरोध करने और पूजा न करने देने का आरोप है। घटना के बाद से ही वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष है।
पुजारी ने किया वाल्मीकि समाज की महिलाओं का विरोध
शुक्रवार को वाल्मीकि समाज के लोग स्थानीय पार्षद के साथ गंगनहर कोतवाली पहुंचे और पुजारी के खिलाफ तहरीर दी। वाल्मीकि समाज के लोगों का आरोप है की दो महिलाएं पास के ही मंदिर में गई थी। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने महिलाओं के मंदिर में प्रवेश करने का विरोध किया। इसके साथ ही महिलाओं पर उल्टे सीधे आरोप भी लगाए।
मामले को लेकर पुजारी का कहना है कि यह मंदिर वाल्मीकि समाज का नहीं है। इसलिए यहां वाल्मीकि समाज के लोग नहीं आ सकते। घटना के बाद से ही वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष है। लोगों ने चेतावनी दी है की अगर पुलिस पुजारी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई नहीं करती है तो वह आंदोलन करेंगे। इस दौरान मौके पर वाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग गंगनहर कोतवाली में मौजूद रहे।
सौजन्य : खबर उतराखंड
दिनांक :04 नवम्बर 23
नोट : समाचार मूल रूप से khabaruttarakhand.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित