आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में दलित युवक के साथ मारपीट, पेशाब करने का आरोप
आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले के कांचिकेरला में एक दलित युवक के मारपीट करने के साथ ही उस पर पेशाब किए जाने की बता कही गई है. मामले में पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है|
कंचिकाचेरला (आंधप्रदेश ): कथित जाति आधारित हिंसा की एक चौकाने वाली घटना में आंधप्रदेश के एनटीआर जिले में उच्च जाति के युवको ने एक दलित युवक पर हमला किया और उस पर पेशाब कर दी | मामले में पीड़ित ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है |पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है |एनटीआर जिले के कान्चिचेरलाइलाके में बुधवार को चौकाने वाली घटना सामने आई है |
उसने आरोप लगाया कि जब उसने गुहार लगाई कि उसे प्यास लगी है ,तो अरोपियो ने कार रोकी ,उसे वाहन से बाहर लाया और बीच सड़क पर उस पर पेशाब कर दी | श्याम कुमार ने बताया कि अरोपियो ने उसके खिलाफ जातिसूचक उपशब्द भी कहे |चूकी उसका बहुत खून बह रहा था , इसलिए उन्होंने उसकी टी शर्ट से खून के धब्बे पोछे और उसे दूसरी टी शर्ट दी |पीड़ित ने आगे आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसकी सोने की चेन और 7000 रुपये भी लूट लिए और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी |
पीड़ित ने बताया की आरोपी उसे गुंटूर टोलगेट के पास कार से छोड़कर भाग गए |पीड़ित ने हमले के बारे में अपने भाई को फोन किया और कार चलाते हुए विजयवाडा बस स्टेंड पर गया |वहा उसका भाई पीडिता को कार में लेकर रात करीब 2 बजे कंचिकाचेर्ला पुलिस स्टेशन आया और शिकायत दर्ज कराई |बाद में , पीडिता को नदिगामा सरकारी अस्पताल में स्थान्तरित कर दिया गया |श्याम कुमार ने इसे पिछले साल छात्रो के दो समूहों के बीच हुई लड़ाई के बाद बदला लेने के लिए किया हमला बताया |
कंचिचेरला अबेडकर कालोनी के श्याम कुमार ने नंदिगामा प्राइवेट कॉलेज से अपनी डिग्री पूरी की थी |उसने बताया कि पिछले साल उनके दोस्तों और स्थनीय कालेज से इंजिनियर कर चुके एक युवक के बीच झगडा हो गया था |बुधवार की सुबह युवक अपना सर्टिफिकेट लेने के लिए कालेज आया था ,जहाँ श्याम कुमार और युवक के बीच झगडा बहस हो गई थी |मामले पर नंदिगामा ग्रामीण सी आई चतुर्थ नागेन्द्र कुमार ने कहा कि पीड़ित ने हमले की शिकायत की है और कानून के अनुसार की जायगी |
सौजन्य :e टीवी भारत
दिनांक :03 नवम्बर 23
नोट : समाचार मूल रूप से etvbharat.com में प्रकाशित हुआ है नवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से
प्रकाशित