SC: मणिपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश समेत हाईकोर्ट के 16 जजों का तबादला, जस्टिस मुरलीधरन का आवेदन अस्वीकार
विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, जस्टिस एसपी केसरवानी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट भेजा गया है। जस्टिस राजमोहन सिंह को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भेजा गया है।
मणिपुर के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एमवी मुरलीधरन सहित विभिन्न हाईकोर्ट के 16 जजों का बुधवार को तबादला कर दिया गया। दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल को मणिपुर हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने के दो दिन बाद बुधवार को जस्टिस मुरलीधरन का स्थानांतरण कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने न्याय के बेहतर प्रशासन के लिए हाल ही में जस्टिस मुरलीधरन को मणिपुर हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट में स्थानांतरण करने की सिफारिश की थी।
विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, जस्टिस एसपी केसरवानी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से कलकत्ता हाईकोर्ट भेजा गया है। जस्टिस राजमोहन सिंह को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से मध्य प्रदेश हाईकोर्ट भेजा गया है।
जस्टिस नरेंदर को कर्नाटक से आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार पटना हाईकोर्ट के जस्टिस सुधीर सिंह को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट भेजा गया है। पटना हाईकोर्ट के ही जस्टिस मधुरेश प्रसाद को कलकत्ता हाईकोर्ट भेजा गया है। जस्टिस अरविंद सिंह सांगवान को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से इलाहाबाद भेजा गया है।
दिल्ली सहित आठ हाईकोर्ट को मिले 17 नए जज
सरकार ने दिल्ली सहित आठ हाईकोर्ट में 17 जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति और स्थानांतरण में देरी पर सुप्रीम कोर्ट के चिंता जताने के अगले दिन बुधवार को सरकार ने 11 न्यायिक अधिकारियों और छह वकीलों को विभिन्न हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की घोषणा की।
विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने एक्स पर इसकी जानकारी दी। इनमें चार वकीलों को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है, वहीं तीन न्यायिक अधिकारियों को बॉम्बे हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है।
इसी तरह तीन न्यायिक अधिकारियों को केरल हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया है। दो न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली हाईकोर्ट का एडिशनल जज बनाया गया है। इनके अलावा एक न्यायिक अधिकारी को गुजरात हाईकोर्ट, जबकि एक अन्य न्यायिक अधिकारी को त्रिपुरा हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।
त्रिपुरा हाईकोर्ट में ही एक न्यायिक अधिकारी को अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है। वहीं, एक-एक वकील को छत्तीसगढ़ और कर्नाटक हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया है।
13 वकीलों को हाईकोर्ट में जज बनाने की सिफारिश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने विभिन्न हाईकोर्ट में जज बनाने के लिए 13 वकीलों के नामों की सिफारिश की है। इसमें गौहाटी हाईकोर्ट के जजों के रूप में वकील एन उन्नीकृष्णन नायर और कौशिक गोस्वामी के नामों की सिफारिश की गई।
कॉलेजियम ने इसके अलावा, उत्तराखंड हाईकोर्ट में बतौर जज नियुक्ति के लिए वकील सिद्धार्थ साह और आलोक महरा के नाम भेजे हैं। वहीं, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के लिए हरमीत सिंह ग्रेवाल, दीपिंदर सिंह नलवा, सुमीत गोयल, सुदीप्ति शर्मा और कीर्ति सिंह के नामों की सिफारिश की है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के लिए वकील विनय सराफ, विवेक जैन, आशीष श्रोती और अमित सेठ के नाम भेजे हैं।
सौजन्य : अमर उजाला
दिनाक :19 अक्टूबर 20 23
नोट : समाचार मूलरूप से:.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !