तमंचे की नोक पर दलित महिला से रेप,पुलिस नही कर रही आरोपी पर कार्यवाई,एसपी से की शिकायत
कौशाम्बी,तमंचे की नोक पर दलित महिला से रेप,पुलिस नही कर रही आरोपी पर कार्यवाई,एसपी से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दलित महिला से तमंचे की नोक पर रेप का मामला सामने आया है। गांव के दबंग व्यक्ति पर आरोप है कि घर में घुसकर तमंचे की नोक पर महिला से रेप किया है। वहीं इस मामले की कहीं शिकायत करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी है।
घटना सराय अकिल थाना इलाके की है। पीड़िता का आरोप है कि जब वह मामले की शिकायत लेकर सराय अकिल थाने पहुंची तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नही दर्ज की है। पीड़ित महिला मामले की शिकायत एसपी करते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसपी ने पीड़िता को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सौजन्य : सर्किल समाचार
दिनाक :18 अक्टूबर 23
नोट : समाचार मूलरूप सेcirclesamachar.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !