दबंग परिवार की जमीन हड़पने की कोशिश:पीड़ित परिवार दर-दर भटकने को मजबूर
अलवर : अलवर जिले की रैणी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत छीलोड़ी निवासी सुशीला देवी पत्नी गोपाल को ली अपने ही गांव के धर्म विशेष के दबंग परिवार के खिलाफ मारपीट कर जमीन हड़पने का मामला दर्ज करने के बाद भी न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है।
शनिवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सुशीला देवी ने बताया कि वह दलित परिवार की महिला है और खेती मजदूरी करती है। गांव के ही पड़ोसी धर्म विशेष के लोगो के द्वारा उनकी जमीन पर नाजाय कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पीड़ित परिवार ने तहसीलदार को लिखित में दी ।
शिकायत पर तहसी लदार ने जमीन की पैमाइश हल्का पटवारी द्वारा करवाई । जिसमें जमीन मेरे ससुर घीसा राम पुत्र बुद्ध राम कोली के नाम से राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन दबंग धर्म विशेष का परिवार द्वारा जमीन खुद की बात कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है गत 26 जून को भी खेत में काम करते समय धर्म विशेष के दबंग परिवार के महिला पुरुषों ने मिलकर हमला किया और कपड़े फाड़कर बेआबरू करने का प्रयास कि या । इसके संबंध में पीड़ित परिवार ने राजगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस अधीक्षक को भी ज्ञापन सौंप कर न्याय दिलाने की मांग की लेकिन पुलिस प्रशासन ने अभी तक दबंग परिवार के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की ।
पी ड़ित परिवार के लोगों को दबंग परिवार द्वारा लगातार डराया धमकाया जा रहा है। दलित परिवार की महिला का कहना है कि पूर्व में भी लोगो के द्वारा जमीन मामले और आपसी विवाद को लेकर सिलसिले बार हत्या कांड घटित हो चुका है। अपराधिक प्रवृत्ति से संबंध रखने वाले परिवार से जिला प्रशासन हमें न्याय दिलाए !
सौजन्य : G express news
नोट : समाचार मूलरूप से gexpressnews.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !