कांग्रेसी चेयरमैन के खिलाफ शुरू हुई दलितों की जमीन हथियाना की जांच, तुरंत बीजेपी में शामिल हो गए चेयरमैन के पिता
हमीरपुर। फर्जी ढंग से गोदनामा बनवाकर जाति प्रमाण पत्र हासिल करके दलितों की जमीन का बैनामा लेने के आरोप में जांच के आदेश होते ही शनिवार को कांग्रेसी नेता के पिता भाजपा में शामिल होकर बचाव की मुद्रा में आ गए हैं।
सुमेरपुर कस्बा निवासी राहुल पालीवाल, नईम अख्तर, राधे शुक्ला, लाला महाराज, अनूप त्रिवेदी आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कांग्रेसी चेयरमैन धीरेंद्र शिवहरे का फर्जी गोदनामा के तहत दलित का प्रमाण पत्र हासिल करके दलितों की करोड़ों की जमीन खरीदकर भू माफिया बनने का आरोप लगाकर जांच की मांग की थी।
मामले की शिकायत उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से भी की गई थी। उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए थे।
इस मामले की जांच अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद तिवारी को सौंपी गई है। पुत्र के खिलाफ जांच के आदेश होते ही पिता ने शनिवार को भाजपा का दामन थाम लिया। मुख्यालय में भाजपा कार्यालय में आयोजित हुए समारोह में उन्हें भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने राजेश शिवहरे को पार्टी का फटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई। इससे कस्बे में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
सौजन्य : रॉयल बुलेटेन
नोट : समाचार मूलरूप से royalbulletin.in में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !