प्रयागराज में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या:पितृ विसर्जन के लिए गंगा घाट पर जा रहे थे, बाइक से आए बदमाशों ने सिर में गोली मारी
प्रयागराज में आज यानी शनिवार को 55 साल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना झूंसी थाना क्षेत्र के छतनाग की है। नैका निवासी बाबा लाल भारतीय सुबह गंगा घाट पर जा रहे थे। वह घर से यह कहकर निकला था कि पितृ विसर्जन के लिए गंगा किनारे जा रहा है।
घर से वह बाइक से निकला था, छतनाग में एचआरआई के पास पहुंचा ही था, तभी बाइक सवार हमलावर उसके पास पहुंचते हैं। उसके सिर में गोली मार देती हैं। वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जब तक लोग पहुंच पाते तब हमलावर बाइक से ही भाग निकले। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मौके से कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस छानबीन में जुटी है।
कुछ दिन पहले उसके भाई पर हुआ था जानलेवा हमला
बाबा लाल भारती गिट्टी बालू और प्रॉपर्टी का काम करते थे। इनके पट्टीदार से जमीन का विवाद चल रहा था। जो गंगा दीप कॉलोनी में है। मृतक बाबा लाल भारती का छोटा भाई पैरा कमांडो में है। अभी कुछ दिन पहले ही उसके भाई के पर जानलेवा हमला किया गया था।
बताया जाता है कि इनका एक जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था। जमीन के विवाद को लेकर कई बार कुछ लोगों से कहासुनी भी हुई है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी विवाद में ही उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !