नानू में दलित युवक की सिर कूचकर हत्या
सरधना: क्षेत्र के नानू गांव में एक दलित युवक की सिर चुलकर निर्मम हत्या कर दी गई। युवक तीन दिन से लापता चल रहा था। शनिवार की रात ईख के खेत में युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। युवक के सिर पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की हत्या से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के नानू गांव निवासी सेटी पुत्र ईश्वर तीन दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया था। परिजनों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। तभी से परिजन युवक की तलाश में लगे हुए थे। शनिवार को भी तलाश जारी थी। देर शाम बिजलीघर के निकट तलाशी के दौरान ईख के खेत में सेटी का शव पड़ा हुआ मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे। यानी युवक के सिर पर प्रहार करके हत्या की गई थी।
शव देकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रथम दृष्टि युवक की हत्या का मामला सामने आ रहा है। हालांकि हत्या के कारणों का कुछ पता नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी का कहना है कि शव पीएम को भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पूरा चेहरा पड़ रहा था नीला
ईख के खेत में मिले सेटी के शव पर कोई खास निशान नहीं थे। पूरा शरीर ठीक नजर आ रहा था। मगर उसका पूरा चेहरा नीला पड़ रहा था। आंख में चोट लगी हुई थी। इसके अलावा सिर में भी चोट का निशाना देखा गया है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है।
सौजन्य : Dainik janwani
नोट : समाचार मूलरूप से dainikjanwani.com में प्रकाशित हुआ है मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !