महिला का शव चादर में लपेटकर श्मशान निकले घरवाले, पुलिस ने बढ़ाया मदद का हाथ
प्रयागराज में एक दलित महिला की मौत के बाद उसे चार कंधे भी नसीब नहीं हुए. गरीब पति और पिता को कोई आसरा नहीं मिला तो महिला के शव को चादर में लपेटकर बांस के सहारे कंधे पर रखलिया |
प्रयागराज संगमनगरी में गरीबी से लाचार पति और पिता चादर में महिला के शव को लपेटकर बांस के सहारे कंधे प् टांगकर शमशान जाते दिखे |इस खानाबदोस परिवार की किसीने मदद नहीं की |किसी ने झूसी पुलिस को जानकारी दी तो इलाके के दरोगा पहुचकर उनकी आर्थिक सहायता की|यह देख आस पास के लोगो ने भी साथ दिया और चंदा जुटाकर कुछ पैसे अंतिम संस्कार के लिए गरीब परिवार को दिए |इसी के साथ पुलिस ने ई रिक्शे की व्यवस्था भी कर दी | इसका एक विडिओ भी वाइरल हुआ है,हलाकि ई टीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता |
अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे
:घटना झूसी इलाके की है सड़क किनारे ठिकाना बनाकर रहने वाले नखडू की पत्नी अनीता की शुकवार को मौत के बाद परिवार वालो के पास अंतिम संस्कार तक के लिए पैसे नहीं थे जानने वालो ने भी मदत नहीं की | जिसके बाद नखडू ने पत्नी का शव को चादर में लपेटा और बांस के सहारे कंधे पर रखकर शमशान घाट की तरफ चल पड़ा नकडू का साथ दिया उसके ससुर ने |
पुलिस के पहुचने पर दूसरे लोग भी आगे आये |
सभी ने मिलकर अंतिम संस्कार के लिए साढ़े पांच हजार जमा किये | झूंसी थानेके प्रभारी उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि सुचना चौकी इन्चार्ज नवीन सिंह ने पहुच कर शव ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की | साथ ही परिवार की आर्थिक मदद के लिए भी हाथ बढाया |
वाराणसी का रहनेवाला है दलित परिवार
ये वाराणसी का रहने वाला दलित परिवार पत्तल बेच कर जीवन यापन करता है | काफी समय ये नखडू पत्नी अनीता और सास ससुर के साथ झूंसी के नीबी कला इलाके में ठिकाना बनाकर रहता था |
सौजन्य : इ टी वी भारत
नोट : समाचार मूलरूप से में प्रकाशित हुआ है etvbharat.com मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !