डीजे देखकर लौट रही दलित किशोरी से दुष्कर्म, गांव में चली पंचायत
डीजे देखकर लौट रही दलित किशोरी से युवक ने दुष्कर्म किया। मामला निपटाने के लिए गांव में पंचायत भी चली। पीड़िता के पिता ने एसपी से पूरे मामले की शिकायत की तो पुलिस हरकत में आई। मामले में जांच जारी है।
आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी दलित किशोरी रविवार रात मोहल्ले में डीजे पर चल रहे कार्यक्रम को देखकर अकेली घर लौट रही थी। बताया जा रहा है कि वह घर पर बताकर नहीं गई थी। इस बीच उसे घर में नहीं पाकर परिजन तलाश में निकल पड़े। ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी को गांव के ही दो युवकों के साथ सड़क पर देखा गया था। किशोरी के परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे तो किशोरी वहां डरी-सहमी हुई मिल गई।
किशोरी ने परिजनों को बताया कि मेरे साथ एक युवक ने कमरे में बंद कर दरांती की नोंक पर दुष्कर्म किया है। परिजनों का आरोप है कि पीड़िता को साथ लेकर आदमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे लेकिन, पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इस बीच आरोपी पक्ष के लोग मामला निपटाने के लिए गांव में पंचायत करने में जुट गए। कई दौर की पंचायत चली, जो बेनतीजा रही। बुधवार को पीड़िता के पिता ने एसपी कुंवर अनुपम सिंह को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की। थानाध्यक्ष वरूण कुमार ने तहरीर व किशोरी के बयानों में विरोधाभास बतााते हुए कहा कि जांच की जा रही है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !