बीच बाजार युवक ने गिरेबान पकड़कर जमीन पर गिराया, फिर गालियां देते हुए चेहरे पर मारी लात

हरदोई में एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई की गई। एक युवक ने बुजुर्ग को भरे बाजार लात-घूसों और चप्पलों से पीटा है। पूरे मामले का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
वीडियो में युवक बुजुर्ग को पहले जोरदार धक्का देता है। इस दौरान उसे रोकने के लिए एक अन्य शख्स बीच में आता है। इसके बाद भी युवक नहीं रुकता है और अपनी चप्पल उतार, बुजुर्ग को पीटना शुरू कर देता है।
नशे में दी गालियां, बाजार में मची अफरा-तफरी
पूरा मामला जिले के कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज इलाके का बताया जा रहा है। यहां 65 वर्षीय सत्य भगवान की पिटाई की गई है। जानकारी मुताबिक सत्य भगवान गौसगंज के ही रहने वाले हैं। वह किसी काम से संडीला मल्लावां मार्ग पर गए थे। वहीं किसी बात को लेकर एक युवक ने रानी स्वीट हाउस के पास बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक ने बुजुर्ग के चेहरे पर कई बार लात मारी है। पूरे मामले के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर मौजूद लोगों से इस विषय में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि मारपीट के बाद सभी लोग चले गए थे। वे नहीं जानते कि कौन कहां से आया था। जिस बुजुर्ग की पिटाई की गई थी, वो बुरी तरह जख्मी हुआ था। उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें भी आई थीं। मौके पर खड़े लोगों ने पूरी मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वीडियो के आधार पर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। मामले में लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पूरे मामले में सीओ विशाल जायसवाल ने बताया कि मामले को लेकर कासिमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश चल रही है, जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !