पंडित जी ने बंद की अनुसूचित जाति के लोगों की सड़क, लोग बोले, हर घर से कर रहा बकरे की मांग
सिरमौर के एक गांव से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक तथाकथित स्वर्ण वर्ग के व्यक्ति ने अनुसूचित जाति के पूरे गांव का रास्ता बंद कर दिया है। जिसके कारण पूरा गांव मुसीबत में पड़ चुका है। जानकारी के मुताबिक, उच्च जाति के व्यक्ति ने सदियों पुरानी प्रथा के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लोगों से दंड स्वरूप बकरे की मांग रखी है।
अब यह समझ से बाहर है कि सिरमौर में कानून और संविधान का राज चलता है या पुरानी प्रथाओं की ढोया जाता है जिनको भारतीय संविधान ने निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं इस स्वर्ण जाति के व्यक्ति मे यहां स्थित सौर लाइट और पानी के स्टोर टैंक को भी तोड़ दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला सिरमौर के धारटारन गांव में 20 वर्ष पहले ग्राम पंचायत ने क्यार के गाव धारटारन एससी बस्ती की सड़क को खिला था। अब एक शरारती व्यक्ति बाबूराम शर्मा ने इस सरकारी जमीन पर बनी सड़क को गांव वालों के लिए इस सड़क को बंद कर दिया है।
जब गांव के लोगों ने इस व्यक्ति को पूछा उसने कहा कि इस सड़क को खोलने के लिए मुझे अगर आपने एक दंड बकरा नहीं दिया तो सड़क को नहीं खोला जाएगा। आपको बता दें कि यह बकरे का दण्ड राजा के समय में लगता था। अब यह बकरा देने की प्रथा दलित लोगो के कई दर्जन परिवार के लिए आफत बन चुकी है। क्योंकि इन दिनों अनुसूचित जाति के लोगों की टमाटर की खेती तैयार हो चुकी है।
मौके पर गई पुलिस ने सड़क को सुचारू रूप से चालू कर दिया है। इलाका के पटवारी भी मौके पर पहुंचे थे। रेणुका जी के सर्कल पटवारी ने बताया कि इस सड़क को सरकारी भूमि से तैयार किया गया है। शरारती व्यक्ति ने एक वहां स्थित सौर ऊर्जा लाइट को और पंचायत द्वारा बनाया गया पानी का स्टोर टैंक को भी तोड़ दिया है।
ग्राम पंचायत की प्रधान शीला देवी ने मांग करते हुए कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति जानबूझकर दलित परिवारों को प्रताड़ित कर रहा है। इस बारे में हाई कोर्ट के वकील अनिल मगेट ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पर इस मामले को पुलिस के पास कानूनी कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। शीला देवी ने बताया कि इसकी शिकायत उपायुक्त सिरमौर के पास भी की जाएगी। उधर थाना प्रभारी रंजीत राणा ने बताया कि मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जाएगी।
सौजन्य : Right news india
नोट : समाचार मूलरूप से rightnewsindia.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !