पीड़ित ने जमीन पर कब्जे का किया विरोध:दबंग उसके मकान का दरवाजा उखाड़कर ले गए, दबंगों ने जमकर किया तांडव; वीडियो वायरल

शाहजहांपुर में दबंगों ने दलित के मकान में घुसकर उसका दरवाजा तोड़कर जमकर मारपीट की। घर में रखा सामान फेंक दिया। इतना ही दरवाजे को उखाड़कर ले जा रहे हैं। पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।
मंगलवार की शाम वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी है ।बता दें कि, इस पूरे घटनाक्रम के पीछे पीड़ित की जमीन पर कब्जा करना बताया जा रहा है।
आरोपी उसके मकान के अंदर घुस गए
खुदागंज थाना क्षेत्र के सुराही गांव निवासी सूरज कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनके मकान के पास कुछ खाली जमीन पर है। जिसके ऊपर सूरज मालिकाना हक जताते हैं। पड़ोस के रहने वाले दबंग उस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जमीन पर कब्जा करने को लेकर कई बार दोनो आमने-सामने आ चुके हैं। मंगर सुबह भी दबंगों ने पीड़ित की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। इसी को लेकर पीड़ित ने जब विरोध किया तो , आरोपी उसके मकान के अंदर घुस गए।
मकान में रखा सामान तोड़ दिया
पहले तो पीड़ित के परिवार के साथ मारपीट की और उसके बाद मकान में रखा सामान तोड़ दिया। इतना ही नही दबंगों का जब मन नही भरा तो, आरोपी पीड़ित के मकान का दरवाजा ही उखाड़कर ले गए। इस बीच किसी ने किसी ने मोबाइल के कैमरे से दरव उखाड़ते और उसको ले जाते हुए घटनाक्रम कैद कर लिया। देर शाम वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली।
सीओ तिलहर प्रयांक जैन ने बताया कि, वायरल वीडियो की जानकारी हुई है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सौजन्य : मिनीभास्कर
नोट : समाचार मूलरूप से money.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !