छत्तीसगढ़ की युवती से बरेली में सपा नेता ने किया गैंगरेप, एसएसपी ऑफिस में शिकायत
बरेली। छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक युवती के साथ बरेली में उसकी जेठानी के भाई और सपा नेता और रिश्तेदार ने गैंगरेप किया। आरोप है कि नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश किया। महिला ने मामले की शिकायत एसएसपी ऑफिस में की।
भोजीपुरा में दर्ज करवा चुकी है अध्यक्ष किरण का मुकदमा छत्तीसगढ़ के भिलाई की रहने वाली 26 साल की युवती कॉलेज से बीटेक कर रही है भोजीपुरा के द्वारा टांडा में युवती की ससुराल है, अरोप है कि ससुराल वाले युक्ति को परेशान करते थे इसकी वजह से उसने ससुराल वालों के खिलाफ दलित उत्पीड़न मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
समझौते के बहाने बुलाया कर दिया गैंगरेप
युवती का आरोप है कि 15 जुलाई को उसे समझौते के बहाने बुलाया। इसके बाद ससुराल में कमरे में बंद कर दिया। जेठानी का भाई तमंचा लेकर कमरे में पहुंचा उसने रेप किया। इसकी शिकायत थाना पुलिस से की। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। युवती ने बताया कि 30 जुलाई को जब मैं अपने ससुर के स्कूल में पहुंची तो वहां एक सपा का नेता मिला। सपा नेता के इशारे पर ही पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। उसके पति के बहनोई और सपा के नेता ने कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया। नंदोई और सपा नेता ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।
एसपी देहात बोले मुकदमे में हो चुकी है कार्रवाई
एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि महिला ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कई लोगों के नाम शामिल कराए थे। कुछ की नामजदगी झूठी पाई गई। आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। गैंगरेप के मामले की पुष्टि नहीं हो रही है। मामले की जांच कराई जा रही है। मामला रेप का नहीं ससुराल पक्ष से विवाद का है।
सौजन्य : Patrika
नोट : समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !