फेसबुक पर भोजपुरी गाने का स्टेटस लगा ना युवक को पड़ गया भारी , गांव के मनबढ़ युवकों ने मारपीट कर तोड़ा दाँत
चंदौली । सदर कोतवाली क्षेत्र के देवडील गांव में शनिवार को एक दलित युवक द्वारा अपने मोबाइल फोन में पवन सिंह का भोजपुरी गाना हईएहि गांव के बाहुबली बुझलु का बबुआन के गाने का स्टेटस लगा ने पर गांव के ही मनबढ़ युवकों को नागवार गुजरा और उन्होंने युवक को बुलाकर मार- पिट कर घायल कर दिया । घटना से गुस्साए परिजन तत्काल कोतवाली पहुच गए। और सदर कोतवाल राजीव कुमार को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई।
दरअसल देवली गांव के पूर्व प्रधान राजेन्द्र राम का पुत्र वैभव चंद्र गौतम अपने फेसबुक पर भोजपुरी गायक पवन सिंह के बाहुबली का गाना अपने मोबाइल फोन में स्टेटस लगाया था । जो गांव के ही कुछ मनबढ़ युवकों को नागवार गुजरी बस इतनी सी बात को लेकर मनबढ़ युवकों ने वैभव को बुलाकर बुरी तरह मार दिया । मारपीट में पीड़ित युवक दाँत टूट गया । जिससे वैभव लहूलुहान हो गया । जैसे ही घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों हुआ। परिजन तत्काल युवक को लेकर सदर कोतवा ली पहुंचकर कोतवाल राजीव कुमार सिंह को घटना की पूरी जानकारी दी और लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा ई। उधर तहरीर पाते ही पुलिस बल युवकों के खोज बीन में जुट गई। इसबाबत हल्का इंचार्ज एसआई विजय राज ने बताया कि मनबढ़ युवकों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट किया गया है। पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
सौजन्य : द प्रिंट
नोट : समाचार मूलरूप से hindi.theprint.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !