नाबालिग छात्रा का अपहरण, सड़क पर उतरे लोग समेत
शनिवार को बालूमाथ में एक नाबालिग किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है. इसके विरोध में लोग सड़क पर उतरे और थाना के पास रांची-चतरा राष्ट्रीय उच्च मार्ग को जाम कर दिया. छात्रा के पिता ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर बालूमाथ के ही तरुण यादव, पिता विपिन यादव पर उनकी पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि छह अक्टूबर को छात्रा के साथ उक्त युवक ने छेड़छाड़ किया था. उसे उठा लेने की धमकी दी थी. इसके बाद छात्रा ने अपने अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी. छात्रा के पिता ने इसकी जानकारी युवक के पिता विपिन यादव को दी थी.
छात्रा की बरामदगी के लिए छापेमारी : थाना प्रभारी
अगले दिन सात अक्टूबर को दोपहर 1:30 बजे छात्रा ट्यूशन जाने के लिए घर से बाहर निकली. इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे तरुण ने उसका अपहरण कर लिया. घटनास्थल पर छात्रा की किताब व कॉपी बिखरे पड़े थे. बालूमाथ थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने बताया कि अपह्रत छात्रा का सकुशल बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. टेक्निकल सेल का इस्तेमाल कर छात्रा का अपहरण करने वाले लोगों की खोजबीन की जा रही है. आसपास की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा. पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.
सौजन्य : Lagatar
नोट : समाचार मूलरूप से lagatar.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !