संविदा पर नौकरी दिलाने का झांसा दे किया दुष्कर्मसहायक प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य भवन जयपुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला
प्रातःकाल संवाददाता उदयपुर। नाई थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी पूल अनुभाग स्वास्थ्य भवन जयपुर (Jaipur) के खिलाफ नौकरी (Job) का झांसा देकर उससे दुष्कर्म (Rape) करने और फोटो – विडियों वायरल करने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार एक विवाहिता ने हेमन्त मीणा हाल सहायक प्रशासनिक अधिकारी पूल अनुभाग स्वास्थ्य भवन जयपुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता जयपुर में रहकर काम करते थे तो वह जयपुर जाती रहती थी और कई दिनों तक जयपुर में रहती थी। इस दौरान उसकी पहचान हेमन्त मीणा से हो गई और हेमंत मीणा से फोन पर बात करती थी । इस दौरान हेमन्त मीणा ने उसे चिकित्सा विभाग में संविदा पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5 लाख रूपए मांगे। इस पर उसने 50 हजार रूपए नकद और टुकड़ों टुकड़ों में 1.50 लाख रूपए ओर दिए । शेष रूपयों के लिये हेमन्त मीणा से समय मांगा गया तो उसने उसे जयपुर मिलने के लिए बुलाया ।
इस पर वह जयपुर मिलने गई तो आरोपी उसे जयपुर गांधी नगर रेलवे सटेशन के सामने होटल में ले गया। जहां पर उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाया, जिससे वह बहोंश हो गई। होश आने पर उसके कपड़े अस्त- व्यस्त थे तथा हेमन्त मीणा वहां पर नहीं था । इस पर वह उदयपुर आ गई। बाद में हेमन्त मीणा उससे मिलने उदयपुर आया व उसे दूधतलाई मिलने बुलाया ।
जहां पर उसे हेमन्त मीणा सीसारमा के तरफ जंगल सफारी घुमाने ले गया, जहां पर हेमन्त मीणा ने उसके साथ साथ छेडछाड की तो उसने विरोध किया । इस पर आरोपी ने उससे जयपुर वाली होटल में उसके किए गए दुष्कर्म का विडियों व फोटो दिखाया वायरल करने की धमकी दी। उसके विरोध करने पर आरोपी उसे छोड़कर भागकर चला गया। आरोपी उसे बार-बार फोन कर संविदा पर नौकरी लगाने के एवज में अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा।
उसके द्वारा मना करने पर आरोपी ने उसे फोटो और विडियों वायरल करने की धमकी दी। उसने हेमन्त मीणा से पूर्व में दिए 2 लाख रूपए देने की मांग की तोसने देने से इंकार कर दिया व उस पर जयपुर आकर अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा है। इस पर उसने परेशान होकर न्यायालय में परिवाद पेश किया जहां से आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
सौजन्य : प्रातकाल
नोट : समाचार मूलरूप से pratahkal.comमें प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !