शेरघाटी में तीन के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस
शेरघाटी में तीन के खिलाफ दलित उत्पीड़न का केस
शेरघाटी|शेरघाटी के पलकिया के रहने वाले एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। मोहानी मांझी और उसके पुत्र रवि कुमार ने आरोप लगाया है कि प्रियांशु कुमार ने ट्रैक्टर से नदी से बालू ढुलाई करने के लिए कहा, इंकार करने पर आरोपी व उसके साथ रहे दो लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !