प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर किशोर ने की दलित लड़की की हत्या
प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने से पर एक दलित लड़की की गला काटकर हत्या करने के संदेह में स्थानीय पुलिस ने एक सवर्ण किशोर को सोमवार देर शाम उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया। 17 वर्षीय आरोपी किशोर पर आइपीसी व अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी का संबंध प्रभावशाली पिछड़े समुदाय से है। वह मृतका से एकतरफा प्रेम करता था और उसकी तरफ से अपना प्रेम-प्रस्ताव ठुकराए जाने पर सोमवार को उसने नेल्लैअप्पर मंदिर के पास सबके सामने दरांती से हमला कर दिया।
पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया आरोपी को गिरफ्तार
मृतका एक प्रोविजन स्टोर में काम करती थी तथा हमले के वक्त गोदाम से दुकान वापस लौट रही थी। इस दौरान आरोपी किशोर ने उसका पीछा किया और गला काटकर मौके से फरार हो गया। हालांकि, मंदिर के पास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में हडकंप मच गया। हालांकि, तिरुनेलवेली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सौजन्य :पत्रिका
नोट : समाचार मूलरूप सेpatrika.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !