दलित की गोली मारकर की गई हत्या, पूर्व महिला सरपंच के पति ने इस हत्याकांड को दिया अंजाम
दलित की गोली मारकर की गई हत्या, पूर्व महिला सरपंच के पति ने इस हत्याकांड को दिया अंजाम
हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गूगा हेडी में एक 45वर्षीय दलित व्यक्ति की गांव के दबंग जाति के पूर्व महिला सरपंच के पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोलियां मार कर हत्या कर दी। कल सुबह दलित व्यक्ति शीशपाल जब ताश खेल रहे व्यक्तियों के पास बैठा हुआ था तो उसकी मां सब्जी लेने के लिए ठेले पर आ गई।
इतने में गांव के पूर्व महिला सरपंच का पति बिजेंद्र ऊर्फ बल्लू वहां से शराब के नशे में होकर गुजर रहा था। तो मृतक की मां देखकर गालियां देने लगा। अपनी मां को अशब्द गालियां देते देख वाह वह रोकने के लिए आया और उसने गालियां देने रोक दिया। उसे भी शाम तक जान से मारने की धमकी देकर चला की शाम तक तेरी हत्या कर देगा।
इलाज के दौरान व्यक्ति ने तोड़ा दम
शाम को वह अपने दो साथियों के साथ पिस्तौल ले कर आया और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । आरोपियों ने उसको छ गोलियां मारी,गोलियां लगने के बाद उसे घायल हालात में पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया। आज सुबह पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
चुनाव में वोट नहीं देने पर की गई हत्या
गालियां देने और हत्या के पीछे का कारण यह पाया गया कि आरोपी बिजेंद्र उर्फ बल्लू में अपने दो साथियों के साथ मृतक पर गोलियां मारी की पिछले चुनाव में उसे वोट नहीं दी। फिलहाल पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पुलिस ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही है।
नशे में था आरोपी
वहीं मृतक के पुत्र और भाई ने बताया कि वह गाली दे रहा था शीशपाल ने रोका तो उसने उस पर गोलियां बरसा दी। शीशपाल ने मरने से वीडियो में बताया भी है किस किस ने गोली मारी है। दोनों ने न्याय की गुहार की मांग की है।
सौजन्य: खबर फ़ास्ट
नोट : समाचार मूलरूप से khabarfast.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित