राजस्थान पुलिस की शर्मनाक करतूत: हत्यारे के मुंह पर पेशाब किया और प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल भरा
राजस्थान के भिवाड़ी से शर्मनाक खबर सामने आई है। जहां एक हत्या के आरोपी पर पुलिस ने अत्याचारी की सारी हदें पार कर दीं। पहले तो आरोपी के मुंह पर पेशाब की, इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल छिड़क दिया।
जयपुर, राजस्थान के भिवाड़ी जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां मर्डर के मामले में गिरफ्तार आरोपी वकील ने पुलिस अधिकारी पर कस्टडी में प्रताड़ित और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। वकील का कहना है कि वह इन सब से इतना ज्यादा परेशान हो चुका है कि उसे जान से मार दिया जाना चाहिए। अब इस पूरे मामले के बाद संबंधित पुलिस अधिकारी को अवकाश पर भेज कर मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया है।
जब वकील पुरुषोत्तम को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो वह मीडिया से रूबरू हुआ और कहा था कि पुलिस अधिकारी डीएसपी मुनेश मीणा ने कस्टडी में उसके हाथ और पैर बांधकर उसके मुंह पर पेशाब किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में पेट्रोल डाला। उसे इतना ज्यादा मारा गया कि नाक और मुंह से खून आने शुरू हो गए। इतना ही नहीं जब टॉयलेट करने के लिए जाता तब भी खून निकलता। 2 दिन तक तो टॉयलेट बंद रहा। अब मैं इन सब से बहुत परेशान हो चुका हूं या तो मेरा मर्डर कर दो या फिर मैं सुसाइड कर लेता हूं।
आपको बता दे कि वकील पुरुषोत्तम सैनी को हरियाणा के सोहना इलाके से एक मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया गया। वकील पुरुषोत्तम का आरोप है कि डीएसपी मुनेश ने बदला लेने के लिए उसके साथ मारपीट की और उसे झूठे मर्डर के मामले में फंसाया है। हकीकत में तो मूल एफआईआर में उसका नाम भी नहीं है उसका नाम भी बाद में जोड़ा गया और फिर उसे गिरफ्तार कर कस्टडी में उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया।
दरअसल पुरुषोत्तम सैनी को 8 सितंबर को तिजारा इलाके में वकील मोहम्मद की पीट- पीटकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। मारपीट में मोहम्मद इतना ज्यादा घायल हो गया था कि 4 दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद उसने दम तोड़ दिया था। वही यह पूरा मामला राजनीतिक मोड़ भी ले चुका है क्योंकि विधायक ने भी इस मामले में टिप्पणी की है कि रंजिश के चलते वकील के साथ इस तरह का बर्ताव किया गया। फिलहाल पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि हकीकत क्या है
सौजन्य: एशियन नेट
नोट : समाचार मूलरूप से hindi.asianetnews.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित|