Noida News: दो थानेदार समेत अन्य पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज
दलित छात्र को हिरासत में मारपीट का आरोप, लखनऊ में आत्महत्या की कोशिश करने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा। दलित छात्र को हिरासत में लेकर मारपीट के मामले में अनिल राजपूत, अनुज कुमार, देवेंद्र राठी समेत छह से अधिक पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज हुआ है। बीटा-दो थाने में दो थानेदार समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है, हालांकि इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया गया है।
अलीगढ़ निवासी एलएलबी के छात्र जितेंद्र उर्फ जीतू ने छह महीने पहले जेल से छूटने के बाद बीटा-दो थाना पुलिस पर हिरासत में रखकर मारपीट का आरोप लगाया था। छात्र का आरोप था कि उसे यूरिन भी पिलाया गया। छात्र के मोबाइल में हिडन कैमरा लगा हुआ था, जिसमें पिटाई आदि की तस्वीर कैद हुई थी। इसी के आधार पर छात्र ने पुलिस और अधिकारियों से शिकायत की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
बताया गया है कि कार्रवाई नहीं होने से परेशान छात्र कुछ दिन पहले लखनऊ पहुंचा था और उसने आत्मदाह की कोशिश की थी। अब अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में केस दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस का कहना था कि स्पा संचालिका से रंगदारी मांगने के मामले में उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। नामजद किए गए तत्कालीन बीटा-दो थाने में तैनात पुलिसकर्मी में से अधिकांश अब दूसरे थाने में तैनात है।
सौजन्य :जनता से रिश्ता
नोट : समाचार मूलरूप से jantaserishta.comमें प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता
के उद्देश्य से प्रकाशित|